– एमएलसी प्रतिनिधि मंडल ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा से की मांग
– प्रतिनिधि मंडल ने सात मांगों पर की चर्चा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : शिक्षकों व स्कूलों से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर एमएलसी प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एमके एस सुंदरम से मुलाकात की। शिक्षकों, शिक्षा मित्रों व स्कूलों के हितों का ध्यान रखते हुए विभिन्न मांग की। उन्हें सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। अपर मुख्य सचिव ने सभी मांगों पर विचार कर समाधान कराने का आश्वासन दिया।
एमएलसी मेरठ मंडल श्रीचंद शर्मा ने बताया कि शिक्षकों व स्कूलों के हितों का ध्यान रखते हुए अधिकारी से मुलाकात की गई। मांग की गई बेसिक शिक्षा के शिक्षकों की स्थानांतरण पालिसी संशोधित की जाए, पुरानी पालिसी से शिक्षकों को दिक्कत हो रही है। साथ ही मांग की गई कि विद्यालयों को नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी की मान्यता दी जाए, एक ही कैंपस में प्राथमिक व माध्यमिक की कक्षाओं के संचालन की अनुमति प्रदान की जाए, अस्थाई मान्यताओं को तीन वर्ष बाद स्वतः ही स्थाई माना जाए, शिक्षामित्रों को अपने पास के ही स्कूल में स्थानांतरण का अवसर दिया जाए और उनका मानदेय भी बढ़ाया जाए, स्कूल से संबंधित कोई घटना होने पर प्रबंधन, प्रधानाचार्य या शिक्षक पर बिना जांच के मुकदमा दर्ज न किया जाए। साथ ही मांग की कि डीएलएड के प्रवेश लेट होने के कारण सत्र शून्य घोषित न किया जाए। बल्कि जल्द से जल्द उनके प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।
प्रतिनिधि मंडल में यह एमएलसी थे शामिल
अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा से मुलाकात करने वालों में एमएलसी श्रीचंद शर्मा, हरि सिंह ढिल्लो, उमेश द्विवेदी, अरूण पाठक, अवनीश सिंह, पवन सिंह, बाबूलाल तिवारी व अंगद सिंह मौजूद थे।
Tags:: #GreaterNoida #MLC