– नोएडा के सर्फाबाद की रहने वाली महिला से हुई ठगी 

– पहले कराया छोटा निवेश, बाद में बड़ा निवेश कराकर की ठगी 

 

द न्यूज गली, नोएडा: साइबर क्राइम की दुनिया में आए दिन ठग नए नए तरीके से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे है। अब साइबर ठगों ने नोएडा के सर्फाबाद की रहने वाली महिला नीलम उपाध्याय से 18 लाख रूपये की ठगी कर ली। आरोपी ने महिला को झांसा दिया कि वह शेयर बाजार में उसको मुनाफा कराएंगे। महिला इस झांसे में आ गई और ठगी का शिकार हो गई। 

 

ट्रेनिंग के लिए आया फोन

साइबर पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने कहा है कि उसके पास ट्रेडिंग मार्केट की ट्रेनिंग के लिए फोन आया। ठगों ने उनको एक ग्रुप से जोड़कर कुछ दिन ट्रेनिंग दी। एप डाउनलोड करवा कर शुरुआत में छोटा निवेश कराया। छोटे निवेश का दोगुना वापस कर दिया। झांसा देकर बड़ी रकम 18 लाख रूपये निवेश करवा दी। पीड़ि़ता ने निवेश और मुनाफा समेत पूरी धनराशि निकालने का प्रयास किया तो ठगों ने टैक्स के रूप में और धनराशि की मांग की। पीड़िता ने मना किया तो आरोपी ने संपर्क तोड़ दिया। बाद में पीड़िता को एहसास हुआ कि उनके साथ साइबर ठगी हो गई है। 

 

दर्ज कराया केस

इस संबंध में सेक्टर 36 स्थित साइबर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है। दावा किया गया है जल्द ही आरोपी की धरपकड़ की जाएगी।

 

 

#noida #cybercrime