द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर के मुख्य सेक्टर बीटा एक की सड़कों पर अत्यधिक संख्या में घूमने वाले गोवंश से सेक्टरवासी परेशान है। इस संबंध में एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ को पत्र लिखा है। 

हरेंद्र भाटी ने बताया कि सेक्टर बीटा वन में अत्यधिक गोवंश एवं भैंस गली-गली घूम रहे है और जहां भी यह गोबर करते हैं वहां बैठना मुश्किल हो जाता है। जिस पार्क में ये घुस जाते हैं वहां के पेड़ पौधों को तोड़ देते हैं एवं खा जाते हैं। गलियों में जिन्होंने फूल पत्तियों के पेड़़ लगाए हुए हैं उनको भी होने नहीं देते हैं। कुछ बाहर के लोग यहां गोवंश को छोड़ जाते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए एवं यह जो गोवंश एवं भैंस सेक्टर में घूम रही है इनको गौशाला पहुंचाया जाए। हरेन्द्र भाटी ने बताया की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बिना शिकायत अब कोई भी कार्य नहीं हो रहा है सबंधित वर्क सर्किल के पदाधिकारियों को इससे अवगत कराया गया है। 

 

सांड की लड़ाई में गई थी युवक की जान

करीब एक सप्ताह पहले ग्रेटर नोएडा में सड़क पर घूमने वाले आवारा पशु 22 वर्षीय युवक की मौत का कारण बने थे। ड्यूटी से लौटते दौरान युवक बाइक से जा रहा था तभी दो सांड की लड़ाई में उसकी जान चली गई थी। 

 

Tags : #GNIDA #COW