-धोखाधड़ी के मामले की जांच हुई तेज, कई अहम दस्तावेज हाथ लगे 

-नोएडा के सेक्टर 78 स्थित है सनशाइन हिलियोस अपार्टमेंट

 

द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के सेक्टर 78 स्थित सनशाइन बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी की जांच नोएडा पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस ने बिल्डर के ठिकाने पर छापेमारी कर 100 फाइलें कब्जे में ली है। इसके अलावा हार्ड डिस्क, दो लैपटॉप, कई मोबाइल भी जांच में पुलिस को मिले है। मौके से पुलिस को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे है। पुलिस इस मामले में बिल्डर के करीबियों से पूछताछ कर रही है। 

 

नामजद केस दर्ज कराया था 

सनशाइन हिलियोस अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन की तरफ से एक सितंबर को सनशाइन ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन हरेंद्र यादव, कृष्ण कुमार व अनिल प्रकाश के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था। आरोप है कि सोसायटी की सुविधाओं को बिल्डर एओए को ट्रांसफर नही ंकर रहा है। नोएडा प्राधिकरण ने इसको लेकर नौ आदेश जारी किए,  लेकिन बिल्डर ने सुनवाई नहीं की। आरोप है कि सोसायटी के निवासियों से बिजली का बिल जून-जुलाई 2022 तक वसूला गया। इसके बाद एओए ने जिम्मा संभाला। फिर पता चला कि बिजली का बिल बकाया है। आरोप है कि यह बिजली का बिल करीब 80 लाख रुपये वसूल कर गबन किया गया। इसके बाद बिजली का बिल जब विभाग में जमा नहीं हुआ तो सोसायटी का 1 जुलाई 2022 को कनेक्शन काट दिया गया। अब मामला थाने तक पहुंच गया है।

 

 

Tags: #noida #society