द न्यूज गली, गाजियाबाद : हापुड़ के धौलाना विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक व सपा नेता असलम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आदालत द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के बाद पूर्व विधायक की गाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है। पुलिस ने बताया कि असलम चौधरी और मसूरी निवासी डॉक्टर यामीन के बीच जमीनी विवाद का मामला काफी समय से चल रहा था। इसी बीच डॉक्टर यामीन के बेटे राजा दीवान द्वारा जमीन कब्जाने और रंगदारी मांगने के मामले में 3 सितंबर 2023 को पूर्व विधायक सहित अन्य लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें पुलिस ने जांच पड़ताल के उपरांत अरोप पत्र दाखिल किया था। जिसकी तारीख पर न पहुंचने पर पूर्व विधायक के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर पुलिस को आदेशित किया कि वारंट को विधायक को तामिल कराया जाए। हालांकि इस मामले में अगली 19 सितंबर तारीख भी दी की गई है। एएसपी नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व विधायक असलम चौधरी के खिलाफ माननीय न्यायालय एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। जिसमें पूर्व विधायक वांछित चल रहे थे। जिन्हें मुखबिर की सूचना के आधार पर उत्तराखंड के रुड़की से गिरफ्तार किया गया है। उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।