द न्यूज गली, नोएडाः नोएडा वैश्य संगठन ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी व महासचिव सुधीर तोमर पर बड़ा आरोप लगाया है। आरोप है कि दोनों नेताओं के द्वारा जिला कार्यकारिणी में वैश्य समाज की अनदेखी की जा रही है। आरोप है कि पार्टी में अपने आप को बड़ा नेता होने का दावा करने वाले दोनों पदाधिकारी चुनाव में बूथ तक नहीं जितवा पाए। जिले में वैश्य समाज के साथ किए जाने वाले भेदभाव की शिकायत नोएडा वैश्य संगठन ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से की है। दोनों नेताओं के विरोध में वैश्य समाज एकजुट होने लगा है। इंटरनेट मीड़िया पर भी लोगों ने इसकी कड़ी भत्र्सना की है। लोगों का कहना है कि संगठन में वैश्य समाज को स्थान नहीं दिया गया तो आने वाले चुनाव में समाज के लोग पार्टी का बहिष्कार करेंगे।

पत्र के माध्यम से वैश्य समाज ने कहा है कि पार्टी की जिला कार्यकारिणी में वैश्य समाज का एक भी व्यक्ति नहीं है। जिले में जितेंद्र अग्रवाल दो बार व्यापार सभा के प्रदेश सचिव भी रह चुके हैं। वैश्य समाज की समस्याओं को लेकर वह हर वक्त सक्रिय रहते हैं। पर्सनल इंटेशन की वजह से कार्यकारिणी में उन्हें स्थान नहीं दिया गया। संगठन ने मुख्यमंत्री से सवाल किया है क्या वैश्य समाज की आपको आवश्यकता नहीं है। अखिलेश यादव को भेजे गए पत्र की कापी इंटरनेट पर भी वायरल की गई है। जिस पर समाज के लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जितेंद्र अग्रवाल का कहना है कि जिले में उनके बढ़ते कद को देखते हुए पार्टी के दोनों पदाधिकारी उनसे मनमुटाव रखते हैं।