द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नालेज पार्क स्थित आइटीएस इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीनियर छात्रों ने नए छात्रों का स्वागत किया। छात्रों को कालेज व कोर्स संबंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर (डॉ.) दीपा सिंह व कालेज के चेयरमैन आरपी चड्ढा व अन्य के द्वारा किया गया। अंकित गौर, टर्मा ग्रुप में बिजनेस डेवलपमेंट ने छात्रों से बात की और उन्हें बताया कि उन्होंने यह प्रतिष्ठित पद कैसे हासिल किया और एक छात्र को अपनी इच्छा पूरी करने के लिए कैसे अध्ययन करना चाहिए। नितिन मित्तल अपने कामकाजी अनुभव साझा किए और प्रतिभागियों को उनके संघर्ष और सफलता की कहानियों से प्रोत्साहित किया। डाक्टर संजय यादव ने छात्रों को अनुशासित रहने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि कैसे एक अनुशासित छात्र अपने जीवन में सब कुछ हासिल कर सकता है। डाक्टर ओपी ने छात्रों को पढ़ाई के महत्व को समझाया और बताया कि कैसे वे अपने समय का उपयोग उन कौशलों को निखारने में कर सकते हैं जो उन्हें नौकरी पाने में मदद कर सकते हैं। डाक्टर दीपा सिंह ने छात्रों को कॉलेज परिसर में महिला प्रकोष्ठों की प्रासंगिकता के बारे में बताया और बताया कि कैसे छात्र अपनी समस्याओं को लेकर आगे आ सकते हैं।
Tags: #greaternoida #education