-पिछले लंबे समय से चल रहा था बार, सूचना के बाद आबकारी विभाग की कार्रवाई
-तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, भारी मात्रा में शराब की बोतल व बीयर केन बरामद
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः आबकारी विभाग की आंखों में धूल झोककर सरपंच बाग रेस्टोरेंट में धड़ल्ले से अवैध बार का संचालन किया जा रहा था। सूचना के बाद विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट में झापेमारी की। खुलेआम संचालित हो रहे बार को देखकर आबकारी विभाग के अधिकारी भी हैरान रह गए। मौके से विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब व बीयर की केन बरामद की गई। तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया।
लंबे समय से चल रहा था खेल
नियम के तहत बार संचालन के लिए आबकारी विभाग से अनुमति लेना अनिवार्य होता है। रेस्टोरेंट संचालकों के द्वारा बिना अनुमति ही बार का संचालन किया जा रहा था। जांच के दौरान पता चला है कि बार का संचालन पिछले लंबे समय से हो रहा था। संभावना जताई जा रही है कि किसी न किसी की शह पर यह खेल चल रहा था। बिना अनुमति अवैध बार का संचालन कर सरकार को राजस्व का मोटा चूना लगाया जा रहा था।
इन लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई
पुलिस ने मौके से विदेशी ब्रांड की ग्लेनफिटिज, मैजिक मूवमेंट, रेड लेबल, एक्सोल्यूट बोदका, ब्लैक डाग के साथ ही बीयर किंगफिशर,काॅल्सवर्ग, बटवाइजर व अन्य बीयर की केन बरामद की गई। बरामद सभी शराब को आबकारी विभाग ने जब्त कर लिया। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि मौके से राजीव कुमार, देव सिंह राणा व संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तीनों को जेल भेजा जा रहा है। इस मामले में आबकारी विभाग मालिक सुधीर कसाना के खिलाफ भी कार्रवाई में जुट गया है।
Tags : #noida #liquor