-हनुमान मंदिर के पास ट्रैफिक पुलिस ने दो तरफ सर्विस रोड़ को किया बंद

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को आए दिन जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हनुमान मंदिर चैराहे के पास ट्रैफिक पुलिस ने दोनों तरफ की सर्विस रोड़ को बैरीकेट लगाकर बंद कर दिया है। इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि समस्या को खत्म करने की बजाए उसे और बढ़ाया जा रहा है। लोगों ने सुविधा को देखते हुए बैरीकेट हटा रोड़ खोलने की मांग की है।

 

आए दिन लगता है जाम 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पहचान आए दिन का जाम बनता जा रहा है। कई बार लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। हनुमान मंदिर चैराहे पर सुबह व शाम के समय आए दिन जाम लग जाता है। इस कारण लोग सर्विस रोड़ का प्रयोग कर लेते हैं। बैरीकेट लगा सर्विस रोड़ बंद कर दिए जाने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। लोगों ने ट्रवीट कर अधिकारियों से बैरीकेट हटा सर्विस रोड़ खुलवाने की मांग की है। 

 

कई सोसायटी की तरफ जाने वाला रास्ता बंद

सर्विस रोड़ को बैरीकेट लगा बंद कर दिए जाने से निराला एस्टेट सोसायटी से सर्विस रोड़ होते हुए गोलचक्कर जाने व गोलचक्कर से सर्विस रोड़ होते हुए निराला ग्रीनशायन सोसायटी जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है। लोगों का आरोप है कि ज्यादा मेहनत न करनी पड़े इस कारण बैरीकेट लगा रास्ता बंद कर दिया गया है। लोगों का कहना है कि इसके साथ ही कई अन्य रास्तों को भी बंद कर दिया गया है। जिससे परेशानी लगातार बढ़ रही है।

 

Tags : west #GreaterNOida