– लडपुरा गांव के पंचायत घर में बनाई गई ओपन जिम
– सांसद ने गांव में लगवाई दो हाइमास्क लाइट
– ग्रामीणों ने सांसद का जताया आभार
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः सांसद सुरेंद्र नागर ने लडपुरा गांव के लोगों को ओपन जिम का तोहफा दिया है। ओपन जिम की स्थापना गांव के पंचायत घर में की गई। जिसका फायदा ग्रामीणों के साथ-साथ बच्चों के द्वारा भी उठाया जा रहा है। जिम के साथ ही सांसद ने गांव में दो हाइमास्क लाइट भी लगवाई है। जिससे गांव में दूर तक रोशनी रहती है। ग्रामीणों के साथ ही बच्चों ने भी सांसद का आभार जताया है।
सरकार की योजना के तहत जगह-जगह ओपन जिम खोली जा रही है। सेक्टर के पार्कों में तो कई जगह ओपन जिम खुल रही थी, लेकिन गांव की तरफ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं जा रहा था। बच्चों व ग्रामीणों के द्वारा लगातार ओपन जिम खोलने की मांग की जा रही थी। सांसद सुरेंद्र नागर ने ग्रामीणों को ओपन जिम के साथ ही हाइमास्क लाइट लगवाने का आश्वासन दिया था। आश्वासन के कुछ सप्ताह में ही जिम खुलवाने के साथ ही लाइट भी लगवा दी। इससे ग्रामीणों में खुशी है। ग्रामीण अमित भाटी का कहना है कि सांसद सुरेंद्र नागर का ग्रामीणों से विशेष लगाव रहता है। लोगों के द्वारा जो मांग की जाती है उस पर तुरंत अमल किया जाता है।
Tags : #MP #OPEN #GYM