– नोएडा के सेक्टर 120 में रहती है पीड़ित महिला, जांच में जुटी साइबर थाना पुलिस 

– आरोपी ने फर्जी आइपीएस बनकर दिया घटना को अंजाम

 

द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के सेक्टर 120 में रहने वाली बुजुर्ग महिला नमीता खरे को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने 19 लाख रूपये की ठगी कर ली। साइबर अपराधी ने सीबीआइ अधिकारी बनकर ठगी की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

 

पार्सल में ड्रग्स होने की बात कहकर ठगी 

साइबर अपराधियों ने पीड़िता नमीता खरे से कहा कि चीन भेजे जा रहे पार्सल में ड्रग्स है। पार्सल पर नमीता का पता अंकित है। यह सुनकर पीड़िता डर गई। कानूनी कार्रवाई की बात कहकर आरोपी ने खुद को साइबर अपराधी बताया। नमीता फर्जी साइबर अपराधी को असली मान बैठी और जैसा आरोपी कहता गया वह करती गई। आरोपी ने 19 लाख रूपये की ठगी कर ली। 

 

पति की हो गई थी मौत

पीड़िता ने बताया कि उसके पति की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। उसने सेविंग की रकम खाते में रखी थी। साइबर अपराधियों ने उसकी सेविंग की रकम ठग ली। 

 

जेल भेजने का दिखाया डर

आरोपी ने पार्सल में ड्रग्स होने की बात कहकर पहले पीड़िता को डिजिटल अरेस्ट किया और फिर उससे कहा कि उसको दिल्ली की जेल में भेजा जा सकता है। यह सुनकर पीड़िता डर गई। 

 

Tags : #Cyber #Fraud #Digital #Arrest