– सभी लोगों ने एल्डिगो सोसायटी की मार्केट में मोमोज खाए थ

– फूड प्वाइजनिंग की शिकायत पर सभी को जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर के सेक्टर ओमीक्रोन तीन में मोमोज खाने से बड़े व बच्चे समेत एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए। घटना के बाद हाहाकार मच गया। फूड प्वाइजनिंग की शिकायत पर सभी को जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही मोमोज बेचने वाले मामले की जानकारी होते ही समय से पहले फरार हो गया। सेक्टरवासियों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।

 

एल्डिगो सोसायटी की मार्केट में खाए थे मोमोज

जिन लोगों की तबियत खराब हुई है, उन सभी लोगों ने एल्डिगो सोसायटी की मार्केट में मोमोज खाए थे। सभी की एक साथ तबियत खराब होने से पता चला कि मोमोज खराब थे। जिन लोगों की तबियत बिगड़ी है, उनमें छह एक ही परिवार के सदस्य है।

 

दिल्ली से लाते है स्टीम मोमोज

ग्रेटर नोएडा में मोमोज बेचने वाले विक्रेता आशीष ने बताया कि वह लोग दिल्ली से स्टीम मोमोज लाते है, उसके बाद उसको ग्रेटर नोएडा में क्रंच करके बेचते है। कई बार मोमोज पुराने होने की वजह से फूड प्वाइजनिंग की शिकायत आती है जबकि कई बार अधिक मात्रा में मोमोज खाना भी नुकसानदायक साबित होता है। 

 

Tags : #Momos #FoodPoisining