– समाज में अच्छा कार्य करने वालों को किया सम्मानित
– प्रकाश प्रधान को विशेष रूप से किया सम्मानित
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः सीआरपीएफ के जवानों ने स्कूली छात्रों के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा में विभिन्न स्कूलों के छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए। छात्रों ने देशभक्ति के नारे लगाए। यात्रा सूरजपुर, मलकपुर के विभिन्न रास्तों से होते हुए मलकपुर में ही समाप्त हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी श्रीचंद शर्मा थे।
ग्रामीणों ने किया स्वागत
यात्रा में शामिल जवान व छात्र हाथों में तिरंगा लिए हुए थे। छात्रों ने जोश के साथ देश भक्ति का गीत गाया और नारे लगाए। गांव के लोगों ने जगह-जगह जवानों व छात्रों का स्वागत किया। ढोल नगाड़े से उनका उत्साहवर्धन किया। तिरंगा यात्रा में ग्रामीण भी शामिल हुए। समापन कार्यक्रम में छात्रों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
अच्छा कार्य करने वालों को किया सम्मानित
समापन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्र में अच्छा काम करने वालों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सीआरपीएफ के आइजी केएम यादव ने समाज में अच्छा कार्य करने के लिए प्रकाश प्रधान, लोकमन प्रधान व अन्य को प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अरूण, देव, नितिन सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Tags : #Tiranga #Yatra