द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : सेंट्रल नोएडा जोन में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने नई पहल शुरू की है। इसके तहत जोन की 39 पुलिस चौकियो को 160 बीट में बांटा गया है। सभी बीट की जिम्मेदारी दारोगा और सिपाही को सौंप दी गई है।
महिला संबंधित अपराध व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगे
जिसके भी बीट में कोई भी घटना होगी तो इसका सीधे जिम्मेदार वह होगा। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बीट प्रणाली का विस्तार करते हुए यह व्यवस्था शुरू की है। इससे प्रयास होगा कि महिला संबंधित अपराध व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगे और क्षेत्र में पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ सके ताकि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो। दावा किया गया है कि 160 बीट में बांटे गए क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्वक शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा और अपराधियों का समय-समय पर सत्यापन होगा। देर रात पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा। जिले में इतने बड़े स्तर पर बीट प्रणाली की व्यवस्था पहली बार लागू की गई है।