– विशेष रूप से इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग के छात्रों को करेंगे संबोधित

– नोएडा व आस-पास जिले के कालेज व विश्वविद्यालय से बुलाए जा रहे हैं छा़त्र

– छात्रों को बुलाने के लिए आयोजकों ने विश्वविद्यालय व कालेजों से साधा संपर्क

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : इंडिया एक्सपो मार्ट में 11 से 13 सितंबर तक सेमीकाॅन इंडिया-2024 का आयोजन किया जाएगा। विश्व के नामी उद्यमी भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उद्योग से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। उदघाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को एक्सपो मार्ट आ सकते हैं। कार्यक्रम में वह इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग के दो हजार छात्रों का भी संबोधित करेंगे। आयोजकों के द्वारा छात्रों को बैठाने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि तीन दिन के कार्यक्रम में अरबों रूपये का कारोबार हो सकता है।

 

छात्रों को बुलाने में जुटे आयोजक 

मांग कम होने के कारण इलेक्ट्राकिन इंजीनियरिंग में कम छा़त्र प्रवेश लेते हैं। कालेजों में छात्रों की कम संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालयों में भी संपर्क किया जा रहा है। जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा विशेष भूमिका निभाई जा रही है। जिले के सभी कालेज व विश्वविद्यालय प्रबंधन को बुला इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग के छात्रों के बारे में जानकारी जुटा ली गई है। कार्यक्रम में जो छात्र आएंगे उनके बारे में विस्तार से जानकारी मांगी गई है। कालेज व विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ दूसरे दौर की वार्ता जल्द होगी। लगभग 200 छात्र मुख्य हाल में बैठेगे। अन्य छात्रों को दूसरे हाल में बैठाकर वहां पर एलईडी लगाई जाएगी। 

 

सेमीकंडक्टर उद्योग से जुड़ा है मेला 

सेमीकाॅन इंडिया का आयोजन पहली बार यहां पर होगा। यह आयोजन हर बार किसी न किसी देश में होता है। कार्यक्रम में सेमीकंडक्टर उद्योग से जुड़े लोग प्रमुख रूप से हिस्सा लेंगे। सेमीकंडक्टर उद्योग पिछले कुछ साल से तेजी से बढ़ रहा है। सरकार की मंशा भारत को सेमीकंडक्टर उद्योग का हब बनाने की है। ऐसे में इस आयोजन में कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। 

 

जल्द निर्धारित होगा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 

विश्व स्तरीय कार्यक्रम होने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना को देखते हुए तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। तैयारियों को लेकर शासन स्तर के अधिकारियों के द्वारा लगातार बैठक कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सुरक्षा में लगभग 3500 पुलिसकर्मियों की डृयूटी लगाई जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि कार्यक्रम का उदघाटन प्रधानमंत्री कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की घोषणा जल्द हो सकती है।

 

Tags : #Engineering #Semicon #ExpoMart