-डॉग पॉलिसी बनने के बाद भी नहीं रख रही है हमले की घटनाएं 

-घटना के बाद से दहशत में बच्चा समिति के लोगों में नाराजगी 

 

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा वेस्ट : आवारा और पालतू कुत्तों के द्वारा लोगों पर हमला करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अजनारा होम सोसाइटी में एक 8 वर्षीय बच्चे पर स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया।  कुत्ते के हमले से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।  उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  घटना के बाद से सोसाइटी के लोगों में नाराजगी है । घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट कि अजनारा होम्स सोसायटी में हुई घटना 

सोसाइटी में मनन शर्मा परिवार के साथ रहते हैं । उनका 8 वर्षीय बेटा सोसाइटी के पार्क में खेल रहा था।  इस दौरान दो स्ट्रीट डॉग ने उस पर हमला कर दिया ।बच्चे के शरीर पर कई जगह काट लिया,  साथ ही पंजे के निशान भी मार दिए । बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग  मदद के लिए पहुंचे और डॉग को वहां से भगाया।  परिवार के लोग बच्चे को  लेकर अस्पताल गए और उपचार कराया।  घटना के बाद से बच्चे के साथ ही परिवार के लोगों में भी डर व्याप्त है।

 

पूर्व में भी कई बार हो चुकी है घटनाएं 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसाइटी में पालतू और आवारा कुत्तों  के द्वारा  हमला करने की घटनाएं लगातार प्रकाश में आ रही है।  डॉग पॉलिसी बनने के बाद भी घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है । सोसाइटी के लोगों का कहना है कि स्ट्रीट डॉग को हटाने के लिए कई बार प्रबंधन से शिकायत की गई है , लेकिन प्रबंधन के द्वारा इस पर कोई काम नहीं किया गया। 

 

Tags : #StreetDogs #Grenowest