– जमालपुर गांव के जोंटी का जारी है जीत का सिलसिला

 

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के जमालपुर गांव निवासी पहलवान जोंटी भाटी एक के बाद एक कुश्ती जीत लगातार अपना दबदबा बनाए हुए हैं। देश व प्रदेश के साथ विदेश में भी आयोजित कई प्रतियोगिता में उन्होंने अपना लोहा बनवाया है। हरियाणा में आयोजित कुश्ती में उन्होंने 71000 का दंगल जीता। 

रंजीत पहलवान ने बताया कि हरियाणा के बापौली में आयोजित विशाल ईनामी कुश्ती दंगल का आयोजन 25 अगस्त को हुआ। जिसमें गौतमबुद्ध नगर जिले के गांव जमालपुर के पहलवान जोंटी भाटी ने आखरी कुश्ती जीती। कुश्ती जोंटी पहलवान और हरियाणा के सोनीपत अखाड़े के पहलवान रोहित के बीच हुई । जिसमे जोंटी भाटी कुश्ती में विजय हुए और 71 हजार का ईनाम जीता। 31 हजार की कुश्ती अभिषेक नागर और सनी पहलवान हरियाणा के बीच हुई। इसमें अभिषेक नागर विजयी हुए। द्रोणाचार्य अवॉर्डी महासिंह राव, चतर सिंह, योगी भाटी, वनीष प्रधान, परीक्षित नागर, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, राजेश भाटी, रवि गुर्जर, सत्तन यादव, चमन कसाना, जयवीर नागर, अमित भाटी, बोबू पहलवान आदि लोगो ने प्रतियोगिता में विजयी पहलवानों को बधाई दी।

 

Tags : #Haryana #Jonty