– जिले की एसओजी टीम और कपूरपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

– 12 हजार रुपये, सर्राफ का बैग, दुकान की चांबियों का छल्ला, लंच बाक्स, अवैध हथियार, पांच मोबाइल फोन, दो बाइक बरामद

 

द न्यूज गली, हापुड़ : जिले के थाना कपूरपुर क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी के साथ दो दिन पूर्व हुई लूट की घटना का जिले की एसओजी टीम और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने सर्राफ के गांव के ही एक युवक समेत 6 बदमाशों को सालेपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।

 

क्या हुआ था मामला 

एसपी ने बताया थाना कपूरपुर क्षेत्र के बझैड़ा कला निवासी सर्राफ शहजाद सालेपुर कोटला में सर्राफ की दुकान करता है। दो दिन पूर्व वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था, जैसे ही वह नरैना मार्ग पर थाने से कुछ ही दूरी पर पहुंचा तो बदमाशों ने चाकू और तमंचे की बट से घायल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए थे। घायल सर्राफ को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। घायल के भाई ने जावेद ने इस संबंध में कपूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। 

 

क्या बोले एसपी

एसपी ज्ञानेंजय सिंह ने बताया सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात को जिले की एसओजी टीम और कपूरपुर पुलिस ने पर्दाफाश कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जहां एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। बदमाशों से बरामद बाइक, मोबाइल फोन और उनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

 

पुलिस को दी थी झूठी सूचना 

उन्होंने बताया पुलिस ने लुटेरों से नगदी और आभूषण के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सर्राफ के बैग में नगदी और आभूषण नहीं मिले थे। सर्राफ से जब पुलिस ने इस बारे में गहनता से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि नगदी और आभूषण की झूठी सूचना दी थी, क्योंकि उसका सिर्फ एक मोबाइल फोन ही गया था। 

 

यह हुआ बरामद 

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में शैफ, मोबइनुद्दीन, जमालुद्दीन, नदीम, जानू और ग्राम बझैड़ा कला निवासी आलम हैं।बदमाशों के कब्जे से लूटे गए फोन को बेचकर लिए गए 12 हजार रुपये, सर्राफ का बैग, दुकान की चांबियों का छल्ला, लंच बाक्स, अवैध हथियार, पांच मोबाइल फोन, दो बाइक बरामद की है।

 

Tags : #HapurPolice #Weapon