– थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है
– बुग्गी के नीचे दबे मुकर्रम को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
द न्यूज गली, हापुड़ : थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुजफ्फरा- बागढ़पुर में खेलते वक़्त गोबर से भरी बुग्गी के नीचे दबकर 7 वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत गई, जबकि अन्य दो बच्चों की जान बाल-बाल बच गई। बच्चे की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की, मगर मामले में तहरीर नहीं दी गई है।
कैसे हुआ हादसा
गांव मुजफ्फरा-बागड़पुर के रहने वाले वकील ने बताया उसका सात वर्षीय बेटा मुकर्रम मोहल्ले के ही दो बच्चों के साथ घर के बाहर थोड़ी दूरी पर खेल रहा था। पड़ोसी ने घर के बाहर अपनी बुग्गी खड़ी की हुई थी, बुग्गी में गोबर भरा हुआ था। इस दौरान बच्चे बुग्गी पर चढ़ गए। खेलते वक्त बुग्गी के नीचे मुकर्रम दब गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, मुकर्रम के साथ खेल रहे बच्चे उसके घर पहुंचे और परिवार जे लोगों को जानकारी दी। परिजनों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बुग्गी के नीचे दबे मुकर्रम को
बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का बयान
मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर बच्चे के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है।