द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेज-3 पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकिलें और दो चाबियां बरामद की हैं।
सुनसान इलाकों में खड़े दोपहिया वाहनों को निशाना बनाता
पुलिस के अनुसार, दिनांक 18 दिसंबर को थाना फेज-3 पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर-68 की ओर जाने वाले रास्ते पर अंतरा के सामने से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय पुत्र विजय निवासी ग्राम कियावली, थाना उघैती, जनपद बदायूं (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वर्तमान में वह गली नंबर-2, राहुल विहार, 25 फुटा रोड, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर में रह रहा था। आरोपी की उम्र करीब 31 वर्ष बताई गई है।
पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह देर रात सुनसान इलाकों में खड़े दोपहिया वाहनों को निशाना बनाता था। मौका देखकर वह मोटरसाइकिलें चोरी करता और उन्हें राहगीरों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाता था। पुलिस ने उसके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें और दो चाबियां बरामद की हैं।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है और बरामद मोटरसाइकिलों के संबंध में अन्य थानों से भी संपर्क किया जा रहा है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
