-त्‍योहार पर लगातार जारी है खाद्य सुरक्षा विभाग का विशेष अभियान
-जांच के लिए भेजे गए विभिन्‍न स्‍थानों से लिए गए खाद्य पदार्थ के 10 नमूने

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दीपावली के त्‍योहार पर खाद्य सुरक्षा विभाग का विशेष अभियान लगातार जारी है। पिछले लगभग 10 दिनों से चल रहे अभियान में मिलावटी पनीर, मिठाई व अन्‍य सामान नष्‍ट कराया जा चुका है। बुधवार को भी विभाग का अभियान विभिन्‍न स्‍थानों पर चला। टीम ने मिलावटी गाय के घी को सीज करने के साथ ही लगभग 110 किलोग्राम छेना रसगुल्ला को नष्‍ट करा दिया। विभिन्‍न स्‍थानों से लिए गए खाद्य पदार्थों के 10 नमूनों को जांच के लिए भेजा है।

पकड़ा गया मिलावटी घी
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि टीम ने दनकौर पनीर भंडार दनकौर से पनीर का 1 नमूना व डेल्टा 1 ग्रेटर नोएडा स्थित बाबू रतन मिष्ठान भंडार से कलाकंद का 01 नमूना जांच के लिए लिया है। ग्राम-सोरखा, सेक्टर-115, नोएडा में दशरथ सिंह द्वारा सप्लाई हेतु बनाए जा रहे रसगुल्ला को अस्वच्छ स्थिति में भंडारित व कीड़े पड़े होने के कारण लगभग 110 किग्रा छेने का रसगुल्ला नष्ट कराया गया और 01 नमूना लिया गया व नीरज बघेल की लड्डू विनिर्माणशाला से 01 बेसन के लड्डू का नमूना जांच हेतु लिया गया। टीम ने सेरेलेक इंडिया प्रा. लि. की गाय के घी एवं दूध पैकिंग निर्माणशाला से दूध का 01 तथा गाय के घी का 01 नमूना लिया गया। अवशेष लगभग 128 किग्रा गाय का घी मिलावटी प्रतीत होने एवं निर्माण तिथि आदि अंकित न होने के कारण सीज किया गया।