द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सिटी सेंटर के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए 14 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संडे मार्केट में घूमने के लिए आया था
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका 14 वर्षीय बेटा रवि किशन रविवार देर रात सिटी सेंटर के पास लगने वाले संडे मार्केट में घूमने के लिए गया था। पीड़ित के अनुसार उसी समय अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान बीती रात को उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।