द न्‍यू गली, ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्‍सपो मार्ट में अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय देशों के 140 से अधिक प्रदर्शकों ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अत्याधुनिक उत्पादों, सेवाओं और नवाचारों का प्रदर्शन किया। इलेक्ट्रिल व्‍हीकल में दी गई सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। प्रदर्शनी में पहुंचकर 8000 से अधिक लोगों ने इलेक्ट्रिल व्‍हीकल के बारे में जानकारी प्राप्‍त की। लोगों को इलेक्ट्रिल व्‍हीकल काफी पसंद भी आए। प्रदर्शनी का उदघाटन सांसद डाक्‍टर महेश शर्मा, इंडियन एक्सहिबिशन सर्विसेज़ के सलाहकार एनके सहगल और इंडियन एक्सहिबिशन सर्विसेज़ के सीईओ स्वदेश कुमार ने किया।

इन कंपनियों ने प्रदर्शित किया इलेक्ट्रिल व्‍हीकल
प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिल व्‍हीकल बनाने वाली लगभग सभी कंपनियों ने अपने-अपने वाहनों को प्रदर्शित किया। इसमें प्रमुख रूप से टाटा मोटर्स, बीवाईडी ऑटो इंडिया, सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड, मंत्रा बाइक्स, याकुजा ई-बाइक्स, डीओएल मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड, टीवीएस सीरियस कंट्रोल्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो इलेक्ट्रिकल्स, मफिन ग्रीन इंफ्रा लिमिटेड, एलपीएस बोसार्ड प्राइवेट लिमिटेड, एमजी इलेक्ट्रिका, लॉर्ड्स ऑटोमेटिव प्राइवेट लिमिटेड, सेमको इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्‍य कंपनियों ने हिस्‍सा लिया। कंपनियों ने अपने टू व फोर व्‍हीलर वाहनों को प्रदर्शित किया।

आ रही है ईवी क्रांत‍ि
इस अवसर पर डाक्‍टर महेश शर्मा ने कहा कि ईवी क्रांति केवल टिकाऊ परिवहन की दिशा में एक कदम नहीं है, बल्कि एक स्वच्छ, हरित और अधिक आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक छलांग है। साथ मिलकर हम नवाचार में तेजी ला रहे हैं। नई नौकरियां पैदा कर रहे हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए गतिशीलता के भविष्य को आकार दे रहे हैं। इंडियन एक्सहिबिशन सर्विसेज़ के निदेशक स्वदेश कुमार के कहा हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्रांति में सबसे आगे खड़े हैं। हम मानते हैं कि नवाचार तभी सार्थक है जब इसे उद्देश्य के साथ जोड़ा जाए। उन्होंने कहा आइए मिलकर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बदलाव को तेज करें, बदलाव को प्रेरित करें और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्थिरता की विरासत बनाएं।