-नोएडा की सेक्टर 20 कोतवाली में दर्ज हुआ था केस, पिछले वर्ष प्रकाश में आया था मामला 

-2600 फर्जी जीएसटी फर्म तैयार कर किया गया था घोटाला 

 

द न्यूज गली, नोएडा: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की प्रभावी पैरवी के चलते देश के सबसे बड़ा जीएसटी घोटाला में शातिर अपराधियों की जमानत इलाहाबाद हाईकोर्ट से खारिज कर दी गई है। अपराधियों ने 2600 फर्जी जीएसटी फर्म तैयार कर 15 हजार करोड़ के घोटाले को अंजाम दिया था। नोएडा की सेक्टर 20 कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

 

इनकी मेहनत रंग लाई 

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नोएडा रामबदन सिंह व पुलिस उपायुक्त अपराध शक्ति मोहन अवस्थी के कुशल पर्यवेक्षण में नोएडा जोन के नेतृत्व में थाना सेक्टर-20 पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप देश का सबसे बडा घोटाला जिसमें शातिर अपराधियों द्वारा 2600 फर्जी जीएसटी फर्म तैयार कर 15 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया गया, उसमें पुलिस के हाथ अहम सफलता लगी है। पिछले वर्ष मई 2023 में यह केस दर्ज किया गया था। 

 

ऐसे करते थे अपराध

टारोपी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके पैनकार्ड से फर्जी जीएसटी फर्म बनाकर करोडो रुपयें का ट्राजेंक्शन करते थे। घटना का पर्दाफाश करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जिनके कब्जे से लाखों रूपये, कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हजारों आधार कार्ड व पैन कार्ड, फर्जी बिल तथा 2660 फर्जी फर्म बनाने की सूची बरामद हुई थी। इसके अतिरिक्त कई करोड़ रूपये बैंक खातो में फ्रीज कराये गये थे। इन शातिरों द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर जीएसटी चोरी कर अरबों रूपए का केन्द्र सरकार व राज्य सरकार को क्षति पहुँचाई गई। गैंग के अब तक 45 शातिर अपराधियो को जेल भेजा जा चुका है। प्रथम गिरफ्तारी जून 2023 में हुई थीं, जो लगातार जेल में बंद है। गिरफ्तार आरोपी लगातार जमानत पर बाहर आने हेतु प्रयासरत है, किन्तु थाना सेक्टर-20 पुलिस व विवेचक निरीक्षक कैलाश नाथ की प्रभावी विवेचना एवं सम्यक पैरवी के चलते सभी अपराधियों की जमानत खारिज हो चुकी है।

 

Tags: #noida #noidapolice