– पुलिस को देखकर गाड़ी खराब होने का बनाते थे बहाना, 30 से अधिक चाबियां बरामद
– हर गाड़ी को चोरी करने में लगता है 5 से 10 मिनट
द न्यूज गली, नोएडा : क्राइम रिस्पांस टीम व सेक्टर 24 कोतवाली पुलिस ने 5 वाहन चोरों को धर दबोचा है। आरोपितों के कब्जे से 17 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई है। पूछताछ करने पर पता चला है कि आरोपित दिल्ली एनसीआर से वाहन चोरी कर उनको नार्थ ईस्ट समेत कई अन्य प्रदेशों में कम दाम में बेचते थे। गिरफ्तारी के बाद आरोपितों ने वाहन चोरी करने का डैमो भी करके दिखाया।
30 से अधिक चाबियां बरामद
डीसीपी अपराध शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरोह के बदमाश दिल्ली, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में सक्रिय है। इसके सदस्य अन्तर्राज्यीय स्तर के शातिर चोर है जो विभिन्न हिस्सों से चार पहिया वाहनों की चोरी करते है और चोरी करने के पश्चात देश के विभिन्न कोनों में जगह-जगह मनमाफिक रेट पर बेच देते है। आरोपितों के कब्जे से चोरी की 17 गाड़ियों के अलावा 30 से अधिक चाबियां, रिमोट समेत कई अन्य सामान बरामद किया गया है। इसके अलावा मास्टर चाबी भी बरामद हुई है।
ऐसे करते थे अपराध
आरोपित गाड़ी का लाक तोड़ने के बाद उसकी इलेक्ट्रानिक डिवाइस में नया मोड जनरेट करने के बाद गाडी की डुप्लीकेट चाबी बना लेते है जिससे पूरी गाडी इनके कंट्रोल में हो जाती है इसमें करीब 5-10 मिनट का समय लगता है। आरोपित गाड़ी के लाक तोड़ने के साथ ही डुप्लीकेट चाबी भी अपने पास रखते थे।
बदल देते थे नंबर प्लेट
वाहन चोरी करने के बाद चोरी किये गये वाहनो की नंबर प्लेट आरोपित बदल देते थे। गाडी को कुछ दिनांे के लिए किसी सुरक्षित स्थान पार्किंग अथवा सुनसान स्थान पर खड़ा कर देते थे।
खुद को बताते थे मैकेनिक
रास्ते में जब कही पुलिस चेकिंग मिलती थी तो आरोपित यह कहकर बच जाते थे कि वह मैकेनिक है। इस वजह से पुलिस को उन पर शक नहीं होता था। हर एक चोरी की गाड़ी के पीछे आरोपित कवर गाड़ी लेकर चलते थे। पुलिस आने पर गाडी खराब होने का बहाना भी बना देते थे।
आरोपितों की पहचान
संतकबीरनगर का रहने वाला अब्बास उर्फ इकराम, कप्तान उर्फ भूरा, मेरठ का आरिफ व आसिफ और राजस्थान का रहने वाला अब्दुल
Tags : #NoidaPolice #Robbers