– सेक्टर 126 कोतवाली क्षेत्र का मामला, आरोपी ने भाई के साथ मिलकर रची साजिश
– पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरी रकम की बरामद, आरोपी गिरफ्तार
द न्यूज गली, नोएडा: सेक्टर 126 कोतवाली क्षेत्र में 17 लाख की लूट हो गई है, यह सूचना जब डायल 112 से पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने गहनता से जांच की तो मामला कुछ और ही पाया गया। जिस व्यक्ति ने लूट की सूचना दी उसने झूठी सूचना रकम हड़पने के मकसद से दी थी। इसमें आरोपी का भाई भी शामिल है। पुलिस ने पूरी 17 लाख की रकम बरामद कर आरोपी को धर दबोचा है।
रोहित ने तीन घंटे तक पुलिस को छकाया
पहले जब पुलिस को 17 लाख रूपये की लूट की सूचना मिली तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मौके पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गए। करीब तीन घंटे तक आरोपी रोहित ने पुलिस को छकाए रखा और कहा कि बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और लूट की घटना को अंजाम देकर चले गए। तीन बार की पूछताछ में जब लूट की सूचना देने वाले युवक ने बयान बदलना शुरू किया तो पुलिस को शक हुआ। शक होने पर पुलिस ने कड़ाई की तो आरोपी ने करीब तीन घंटे पुलिस को छकाने के बाद पूरा सच उगल दिया।
कर्ज में डूबा है आरोपी
पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी रोहित कर्ज में डूबा है। इस वजह से उसने भाई के साथ मिलकर रकम हड़पने की साजिश रची। जिस रकम के लूट होने की सूचना पुलिस को दी गई वह कलेक्शन का पैसा है। पुलिस ने इस संबंध में आयकर विभाग को भी सूचना दी है।
Tags: #noida #police #crime