-कंपनी में नौकरी करने वाले अजय व अमरीश कैशियर पर दर्ज हुआ केस
-रात में कैश रखते दौरान एक कैशियर ने वीडियो भी बनाया था


द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के सेक्टर 63 स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी के वेयरहाउस की तिजोरी से 17 लाख रूपये चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में दो कैशियर की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। अपनों पर चोरी का शक होने पर हब मैनेजर की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


रात में रखा कैश, बनाई थी वीडियो
कंपनी में नौकरी करने वाले अजय व अमरीश कैशियर है। दोनों की डे व नाइट शिफ्ट में ड्यूटी रहती है। अजय का कहना है कि उसने देर रात ड्यूटी समाप्त करने के बाद तिजोरी में रकम रखी और उसका वीडियो बनाकर भी ग्रुप पर डाला था, लेकिन सुबह जब अमरीश ने तिजोरी खोली तो उसमें से रकम गायब थी। मामला मोटी रकम से जुड़ा हुआ है, इस वजह से अपनों पर शक गहरा होता जा रहा है।


दोनों कैशियर के खिलाफ दर्ज हुआ केस
मामले में हब मैनेजर अजय पडियार की तहरीर पर दोनों कैशियर अजय व अमरीश के खिलाफ सेक्टर 63 कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।