-गांवों में लगाई जाएगी ओपन जिम
-ओपन जिम लगाने के लिए गांव में जगह का हुआ चयन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टरों की तर्ज पर गांवों का विकास करने के वादे पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कदम बढ़ा दिया है। लोगों के अच्छे स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जेवर विधान सभा क्षेत्र के 17 गांवों में ओपन जिम लगाने की योजना बनाई गई है। ओपन जिम लगाने की मांग विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से की थी। योजना के तहत जिम लगाने के लिए प्राधिकरण ने गांवों में जगह का चयन कर लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल की शुरुआत में जिम लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
इन गांवों में लगेगी जिम
प्राधिकरण के द्वारा ओपन जिम रौनी, कुलीपुरा, हवेता, पीपलका, सूरतपुर, अमरपुर, ननवा का राजपुर, कनारसी, कनरसा, जुनैदपुर, चचूला व रोशनपुर, ऐच्छर, मुर्शदपुर, घरबरा, अटाई मुरादपुर, इमलियाका व पंचायतन गांव में लगाई जाएगी। ओपन जिम विशेष रूप से गांव के सरकारी स्कूल या खेल के मैदान पर लगाई जाएगी। शर्तों के तहत जिस कंपनी को ओपन जिम लगाने का टेंडर मिलेगा उसके द्वारा अगले तीन साल तक जिम में लगाई गई मशीनों का रखरखाव भी किया जाएगा। पूर्व में प्राधिकरण के द्वारा 18 गांवों में ओपन जिम लगाई जा चुकी है। साथ ही ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों के पार्क में भी ओपन जिम लगाई गई है।
