
-बृहस्पतिवार को शाम 4 बजे निकाली जाएगी ई लॉटरी
-डीएम कार्यालय पर रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिले में शराब की 501 दुकानों के लिए बृहस्पतिवार को ई लॉटरी निकाली जाएगी। दुकानों का आवंटन ई लॉटरी के माध्यम से होगा। जिले में दुकान आवंटित कराने के लिए 18231 लोगों ने आवेदन किया है। आवेदन से सरकार को लगभग 150 करोड़ रुपये मिले हैं। लॉटरी 6 मार्च को शाम 4 बजे डीएम कार्यालय सूरजपुर में निकाली जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है लॉटरी के दौरान 4 हजार लोग मौजूद रहेंगे। इसे देखते हुए डीएम कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी। साथ ही पुलिस ने पार्किंग व यातायात व्यवस्था को देखते हुए आदेश जारी किए हैं।
3 दिन में जमा करना होगा पैसा
लॉटरी निकालने के दौरान प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार, डीएम मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि 2 आवेदन निरस्त हुए थे। लॉटरी 18229 आवेदन के बीच निकाली जाएगी। जिले में देशी शराब की 234, कंपोजिट की 239, मॉडल शॉप की 27 व भांग की 1 दुकान के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में जिन लोगों की दुकान निकलेगी उन्हें अगले 3 दिन में पूरा पैसा जमा कराना होगा।