-संघ ने कहा आदेशों का भी नहीं हो रहा है पालन
-कार्यालय स्‍तर पर ही अटकी रहती हैं पत्रावली

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: लंबे समय बाद भी शिक्षकों की समस्‍याओं का समाधान न होने से उनमें नाराजगी व्‍याप्‍त है। शिक्षकों की विभिन्‍न समस्‍याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गौतमबुद्धनगर के प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार से मुलाकात की। सभी समस्‍याओं पर विस्‍तार से चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने मांगों को लेकर बीएसए को एक ज्ञापन भी सौंपा। बीएसए ने आश्‍वासन दिया है कि उनकी सभी मांगों को जल्‍द पूरा कराया जाएगा।

यह है मांग
शिक्षक संघ का कहना है कि लगभग 400 अध्यापकों के चयन वेतनमान पत्रावली BSA कार्यालय स्तर पर लंबित उसका निस्‍तारण किया जाए। महानिदेशक एवं सचिव ने आदेश दिया है कि स्‍कूल में जो शिक्षक अनु‍पस्थित मिलें उनको अनुपस्थित न मानकर उनके अकास्मिक अवकाश अवशेष होने पर आक्समिक अवकाश माना जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। मांग की कि नियम को लागू किया जाए। मांग की कि उत्तर प्रदेशीय पुलिस भर्ती 30 व 31 अगस्त 2024 में लगाए गए शिक्षकों का मानदेय दिलाया जाए। जिन अध्यापकों को एक पद पर 22 वर्ष हो गए उन्हें नियमानुसार प्रोन्नत लाभ प्रदान किया जाए। साथ ही मांग की कि अवशेष एरियर निर्गत कराए जाएं, एकल विद्यालयों में वापिस होने वाले शिक्षकों को बाध्य न किया जाएं, एकल विद्यालयों वालों के लिए नियमानुसार और शिक्षकों की व्यवस्था की जाए, शिक्षकों के अन्य जनपदों से GPF उनके GPF खाते में लाए जाए आदि। प्रतिनिधिमंडल में मेघराज भाटी मंडल अध्यक्ष, अशोक शर्मा जिला संरक्षक, प्रवीन शर्मा जिलाध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अमर भाटी, जिला पदाधिकारी जावेद, दनकौर ब्लॉक अध्यक्ष सतीश पीलवान, रामकुमार शर्मा, रवि भाटी, शौकत अली सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।