द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बिसरख पुलिस और एक वांछित बदमाश के बीच गुरुवार शाम को हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी आमिर उर्फ चिप्पड उर्फ अन्नू गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक और स्नैचिंग से प्राप्त नकदी बरामद हुई है। मुठभेड़ उस समय हुई जब थाना बिसरख पुलिस बिजली घर तिराहा क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हैबतपुर गेट से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, जो पुलिस को देखकर फरार हो गया। पीछा करने पर बदमाश की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी।
गाजियाबाद का रहने वाला है बदमाश
घायल बदमाश की पहचान आमिर उर्फ चिप्पड उर्फ अन्नू पुत्र इलियास, निवासी मोहल्ला अलबीनगर, थाना अंकुर विहार, जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है। उसके खिलाफ गाजियाबाद और दिल्ली में कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वह वर्तमान में थाना बिसरख में दर्ज एक मामले में वांछित था और उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने उसके पास से एक .315 बोर का अवैध तमंचा, दो जिंदा और एक खोखा कारतूस, चोरी की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर DL7SBR 9232) तथा स्नैचिंग की चैन को बेचकर प्राप्त 2720 रुपये नकद बरामद किए हैं।
साथी पूर्व में जा चुका है जेल
पूछताछ में बदमाश ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों नकीब उर्फ हासिम और सोनू के साथ मिलकर एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी और चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। नकीब पहले ही गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। घायल आमिर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
