-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की पहल पर शिविर का आयोजन
-रोजगार मिलने पर युवाओं ने जताई खुशी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की पहल पर कौशल विकास परियोजना के तहत ब्रिटिश कोलंबिया कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट (BCCM) और परमार्थम संस्था के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष प्लेसमेंट ड्राइव आयोजन किया गया। ड्राइव बीसीसीएम द्वारा संचालित रेज़िडेंशियल तीन माह के सफल प्रशिक्षण कार्यक्रम के पूर्ण होने के उपरांत आयोजित की गई। जिसमें शॉपर्स स्टॉप, पैंटालून्स, रेडिसन ब्लू जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने युवाओं का इंटरव्यू लिया। 28 दिव्यांग युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ। रोजगार मिलने पर युवाओं ने खुशी जताई।

बाधा नहीं होती बड़ी
मुख्य के अतिथि एवं ज़ूकोल ग्रुप के चेयरमैन अंकुश ताम्बी ने कहा कि इन युवाओं की लगन और जज़्बा प्रेरणादायक है। सच्ची इच्छा शक्ति के आगे कोई बाधा बड़ी नहीं होती। समापन के दौरान मेजर आरती तिवारी ने कहा कि बीसीसीएम का लक्ष्य अगले दो वर्षों में 2000 विशेष बच्चों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ना है। हमारा मिशन है हर विशेष बच्चा आत्मनिर्भर बने और समाज की मुख्यधारा में गर्व से खड़ा हो। बीसीसीएम प्रबंधन ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज आगे भी स्किल डेवलपमेंट और एम्प्लॉयमेंट इनक्लूजन के क्षेत्र में ऐसे प्रेरक प्रयास जारी रखेगा। इस अवसर पर सौरभ दाधीच, महेंद्र सिंह, विकास गुप्ता, संजय झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

