द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : दादरी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत म्यु 2 सेक्टर में रहने वाले 3 माह के बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।  पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पैनी नजर बनाए हुई है।

दादरी कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि 3 महीने के बच्चे की दूध पीने के बाद अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।