-अभियान में शिक्षक-कर्मचारियों एवं स्थानीय निवासियों सहित 200 ने लिया हिस्सा
-कचरे का वैज्ञानिक तरीके से किया गया वर्गीकरण
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में मेगा स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। सामूहिक अभियान में एनएसएस स्वयंसेवकों, विश्वविद्यालय के शिक्षक-कर्मचारियों एवं स्थानीय निवासियों सहित लगभग 200 से अधिक लोगों ने सक्रिय सहभागिता की। अभियान के तहत विश्वविद्यालय परिसर के 19 छात्रावासों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पार्किंग क्षेत्रों, आंतरिक सड़कों तथा हरित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सफाई कार्य किया गया। इस दौरान लगभग 300 किलोग्राम कचरा एकत्र कर उसका वैज्ञानिक तरीके से वर्गीकरण किया गया। प्लास्टिक कचरे को अलग कर सुरक्षित निस्तारण हेतु भेजा गया। स्वयंसेवकों ने स्वच्छता जागरूकता के लिए नारे व पोस्टर लगाए और परिसरवासियों को स्वच्छ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

स्वच्छता नैतिक जिम्मेदारी
इस अवसर पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोo राणा प्रताप सिंह ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है। विश्वविद्यालय में आयोजित यह मेगा स्वच्छता श्रमदान विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सामूहिक चेतना और अनुशासन का सशक्त उदाहरण है। ऐसे कार्यक्रम छात्रों में सेवा, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्य के संस्कार विकसित करते हैं। मुझे प्रसन्नता है कि एनएसएस स्वयंसेवकों के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिवार ने मिलकर स्वच्छ एवं हरित GBU के संकल्प को धरातल पर उतारा है। विश्वविद्यालय प्रशासन भविष्य में भी इस प्रकार की रचनात्मक और जनहितकारी पहलों के माध्यम से स्वच्छ भारत–स्वस्थ भारत अभियान में अपना सक्रिय योगदान देता रहेगा। स्वच्छता श्रमदान का संचालन एनएसएस अधिकारियों डॉ. गौरव, डॉ. श्रुति, डॉ. राकेश,निष्ठा, डॉ. ललिता, सृजना, डॉ. इंद्रजीत एवं डॉ. शोभा के मार्गदर्शन में किया गया।

