द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : रबूपुरा थाना में एक अधिवक्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक बैंक के कर्मचारी और एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी करके उनके पिता के खाते से 35 लाख रुपया निकल लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अधिवक्ता ने दर्ज कराया केस
थाना रबूपुरा के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि अधिवक्ता रोहित चैधरी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गांव नगला हुकुम सिंह के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार उनके पिता का एचडीएफसी बैंक रबूपुरा में खाता है। पीड़ित के अनुसार उनके भाई की शादी थी, उनके पिता ने कुछ ज्वैलरी खरीदी तथा ज्वैलर्स को चेक दिया। ज्वेलर ने बैंक में चेक लगाया तो चेक बाउंस हो गया।

खाते में करवाया ट्रांसफर
पता करने पर उन्हें पता चला कि उनके खाते में रखी रकम को सत्येंद्र राणा नामक व्यक्ति ने अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया है। पीड़ित के अनुसार 35 लाख रुपए सत्येंद्र राणा के खाते में ट्रांसफर किए गए। पीड़ित ने कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने के लिए याचिका दायर की। कोर्ट के आदेश के बाद थाना रबूपुरा में सत्येंद्र राणा, एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी रवि तथा दो तीन अज्ञात बैंक कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।