द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-58 पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन-2 के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को कुल 399 जब्त वाहनों की न्यायालय के आदेश पर नीलामी कराई। इन वाहनों में ट्रक, कार, ऑटो और दोपहिया शामिल थे।

पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देश पर चल रहे अभियान के अंतर्गत डीसीपी नोएडा व एडीसीपी नोएडा के पर्यवेक्षण में यह नीलामी सम्पन्न हुई। थाना सेक्टर-58 में एमवी एक्ट, आबकारी अधिनियम और अन्य मुकदमों में जब्त किए गए तथा लावारिस हालात में मिले वाहनों को नियमानुसार मूल्यांकन के बाद नीलाम किया गया।

338 दोपहिया वाहन शामिल
नीलामी में 32 लोगों ने भाग लिया, जिसमें सबसे ऊंची बोली 21 लाख 55 हजार रुपये की रही, जो श्री प्रदीप नामक बोलीदाता ने लगाई। कुल वाहनों में 4 ट्रक, 41 चार पहिया, 16 तीन पहिया और 338 दोपहिया वाहन शामिल थे।

इस मौके पर एसीपी द्वितीय नोएडा, थाना प्रभारी सेक्टर-58 सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।