द न्यूज़ गली , ग्रेटर नोएडा: थाना बीटा-2 पुलिस ने मंगलवार को वाहन चोरी की वारदातों में संलिप्त एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई 5 मोटरसाइकिलें, एक अवैध तमंचा, एक चाकू और फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट बरामद की हैं।

गिरफ्तारी बीटा-2 थाना क्षेत्र के नट मढ़ैया गोल चक्कर के पास से की गई। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान दिलीप पुत्र ग्रीस (अलीगढ़), अजय पुत्र सुनील (झारखंड), जैद पुत्र उमर (मेरठ), और राज पुत्र दिनेश (हाथरस) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्थानों पर रह रहे थे।

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे दिल्ली-एनसीआर में रेकी कर दोपहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी के बाद वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उनका उपयोग अन्य आपराधिक गतिविधियों में किया जाता था। पकड़े जाने के डर से वे अपने पास अवैध शस्त्र भी रखते थे।

बरामद वाहन और हथियार
स्प्लेंडर मोटरसाइकिल

स्प्लेंडर प्रो

स्प्लेंडर प्लस

एचएफ डीलक्स

एक तमंचा (.315 बोर) मय एक जिंदा कारतूस

एक अवैध चाकू

पाँच फर्जी नंबर प्लेट