द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा वेस्ट: थाना बिसरख पुलिस ने अपनी तत्परता और सतर्कता का परिचय देते हुए एक चार वर्षीय लापता बच्चे को मात्र डेढ़ घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस सराहनीय कार्रवाई के लिए परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस टीम की खुले दिल से प्रशंसा की गई है।
पुराना हैबतपुर का है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आवेदक अपने परिवार सहित पुराना हैबतपुर में स्थित अपने साले के घर आया हुआ था। इसी दौरान 14 जून को उनका चार वर्षीय पुत्र अचानक घर से लापता हो गया। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा, तो इसकी सूचना तत्काल थाना बिसरख को दी गई। सूचना मिलते ही बिसरख पुलिस द्वारा तत्काल सक्रियता दिखाते हुए बच्चे की तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि बच्चे को उसके साले द्वारा साथ ले जाया गया है, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया। अनहोनी की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कई टीमें गठित कर खोजबीन प्रारंभ की।
सीसीटीवी व इंटेलिजेंस की मदद से सफलता
पुलिस टीम ने न सिर्फ सीमावर्ती जिले गाजियाबाद, बल्कि नजदीकी थाना क्षेत्रों को भी सतर्क किया। लोकल इंटेलिजेंस और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पुलिस को जानकारी मिली कि बच्चा गाजियाबाद क्षेत्र में रेल पटरी के पास देखा गया है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया।
मानवता और तत्परता का उदाहरण
थाना बिसरख पुलिस की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई से एक परिवार की विपत्ति टल गई और मासूम की जान बच सकी। बच्चे के सकुशल मिलने की खबर सुनकर परिजनों की आँखों में खुशी के आँसू थे। उन्होंने पुलिस टीम का आभार जताते हुए कहा कि बिसरख पुलिस ने परिवार को टूटने से बचा लिया।
