-कलेक्ट्रेट में हुई एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की बैठक
-अवैध निर्माण पर भी तत्‍काल कार्रवाई का निर्देश

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भू माफ‍िया पर सरकार का रुख सख्‍त है। कलेक्ट्रेट में हुई एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि भू माफ‍िया की सूची बनाकर सख्‍त कार्रवाई करें। बैठक में 5 भू माफिया का नाम प्रकाश में आया है। उनके द्वारा जिले में विभिन्‍न स्‍थानों पर जमीनों पर कब्‍जा कर अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा था। जिले में गठित टास्‍क फोर्स के द्वारा जल्‍द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह नाम आए हैं प्रकाश में
डीएम ने एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुराने भूमाफियाओं की स्कूटनी कर ले और नए भूमाफियाओं को चिन्हित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें। यदि कहीं पर भी भूमाफियाओं के द्वारा अवैध निर्माण या भूमि पर कब्जे का प्रकरण संज्ञान में आता है, तो तत्काल एसडीएम, पुलिस एवं प्राधिकरण के अधिकारी गण संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करें। उन्होंने भू-माफिया की समीक्षा करते हुए ग्राम सौहरखा जाहिदाबाद में ग्राम सभा की भूमि पर प्लाटिंग करने व भोले भाले लोगों को फुसला कर प्लाट बेचने वाले सक्रिय भू-माफिया बबलू , संदीप यादव , देवेन्द्र , शेरपाल व बिजेन्द्र को भूमाफिया के रूप में चिह्नित करते हुए इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। कहा कि ऐसे भू-माफिया जिनके विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाई प्रस्तावित नहीं की गई है, उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, डिप्टी कलेक्टर विवेक भदोरिया, नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र सहित अन्‍य अधिकारी मौजूद थे।