द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बादलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस समेत एक बैग बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी बादलपुर ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की मदद से गुरुवार देर शाम ग्राम अच्छेजा के पास से उसे दबोचा गया। अभियुक्त की पहचान बिट्टू कुमार पुत्र सुनील, निवासी ग्राम राधाउर, थाना सुरसन्ड, जिला सीतामढ़ी (बिहार) के रूप में हुई है। उसकी उम्र 29 वर्ष बताई जा रही है।
तीन मुकदमे पहले से दर्ज
पुलिस के अनुसार बिट्टू पर थाना बादलपुर में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ जारी है और अन्य मामलों में भी उसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।
