द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित हरलाल कॉलेज में चल रहा दो दिवसीय जॉब फेयर का शनिवार को समापन हो गया। जॉब फेयर में देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से 2300 से अधिक छात्रों ने हिस्‍सा लिया। साथ ही 60 से अधिक कंपनियों ने भी हिस्‍सा लिया। दो दिनों के दौरान नौकरी के लिए आयोजित विभिन्‍न दौर में लगभग 1200 छात्र सफल हुए। अंतिम दौर के बाद कंपनियों ने 519 छात्रों को नौकरी का ऑफर लेटर दिया। नौकरी मिलने पर छात्रों ने खुशी जताई। साथ ही कॉलेज प्रबंधन का आभार भी जताया।

कड़ी मेहनत जरूरी
दो दिवसीय जॉब फेयर में विभिन्‍न प्रोफाइल्स के लिए ग्रुप डिस्‍कशन, पर्सनल इंटरव्यू व लिखित परीक्षा का भी आयोजन किया गया। तीनों में अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नौकरी का ऑफर लेटर मिला। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन हेम सिंह बंसल ने सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनायें दी। कहा कि जो अभ्यर्थी सफल नहीं हो पाए उन्हें भविष्य में अपनी स्किल्स सुधार करने और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। सेक्रेटरी अनिल कुमार बंसल, जॉइंट सेक्रेटरी अनमोल बंसल ने भी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी। समूह निदेशक प्रो. (डॉ.) सुधीर कुमार ने सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।