द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बिसरख पुलिस ने फर्जी ब्रांडिंग, मार्केटिंग और आईएसओ सर्टिफिकेट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 9 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 8 मोबाइल फोन, फर्जी सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। गिरोह के सदस्य सोशल मीडिया और ऑनलाइन माध्यमों से व्यापारियों और उत्पादकों को फंसाकर लाखों रुपये की ठगी करते थे।
विश्वास में लेकर करते थे ठगी
पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता इंडिको रिटेल प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी चलाता है जो घी और मुरब्बा जैसे उत्पाद बनाती है। कंपनी के प्रचार-प्रसार के लिए उसने “ब्रांडौलाजी मार्केटिंग प्रा. लि.” नामक कंपनी से संपर्क किया। आरोपियों ने कंपनी को डिजिटल ब्रांडिंग और सर्टिफिकेशन दिलाने का झांसा दिया। विश्वास में लेकर अलग-अलग तारीखों में कुल ₹3,28,170 की रकम आरोपियों के खातों में ट्रांसफर कराई गई, लेकिन कोई सेवा प्रदान नहीं की गई।
इस तरह करते थे ठगी
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह पहले भी इसी तरह की गतिविधियों में संलिप्त था। सेक्टर-63 में इन्होंने “भारत का डिस्ट्रीब्यूटर” नामक फर्जी कंपनी चलाई थी। वर्तमान में यह गिरोह “ब्रांडौलाजी मार्केटिंग प्रा. लि.” नाम से एनएक्स वन, ग्रेटर नोएडा में ऑफिस संचालित कर रहा था।

