द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : जेपी ग्रीन्स सोसाइटी से एक नया मामला सामने आया है। जेपी के अंदर एक मंदिर है उसके पास नेचर पार्क की 65 एकड़ की ज़मीन है जो कि जेपी ने सीआरसी बिल्डर को बेच दी है। जिसकी जानकारी AOA ग्रुप्स को नहीं दी गई। जिस वजह से वहां के रेसिडेंटस ने विरोध करना शुरू किया। जेपी के निवासियों ने प्राधिकरण की टीम को मौके पर बुलवाकर शनिवार को अतिक्रमण को गिरा दिया है। सोमवार को निवासी इस संबंध में प्राधिकरण भी जाएंगे।
जेपी ग्रीन में 65 एकड़ में एक नेचर पार्क बना हुआ है
यह पार्क ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जेपी को सिर्फ विकसित करने के लिए दिया गया था इसके विपरीत जेपी ने नियमों का उल्लंघन करते हुए इस पर की जमीन को अलग-अलग बिल्डरों को आवंटित कर दिया। पता चला है कि जेपी में जो भी जमीन खाली था वह बिल्डरों को बेच दी गई है। वहां भी गोल्फ कार्स की ज़मीन पर भी अतिक्रमण किया गया। यह मामला हाईकोर्ट गया। इसके चलते एक और नया मामला सामने आया है। जिसमें पता चला है कि जेपी के अंदर एक मंदिर बना हुआ है। मंदिर के पास नेचर्स पार्क की एक ज़मीन लगी हुई है। मिली सूचना के मुताबिक ज़मीन को जेपी ने सीआरसी बिल्डर को बेच दी है। बिल्डर ने नेचर पार्क के अंदर आतिक्रमण करके अपना नया बाउंड्री बना रहा था। जिनकी परमिशन बिल्डर ने नहीं ली और न ही GNIDA को इन्फॉर्म किया। पता चला है कि मौके पर GNIDA के ऑफिसर भी मौजूद है। ऑफिसर ने पाया कि बिल्डर द्वारा किया गया कृत्य नियमों के विपरीत है जिस वजह से वहां रहने वाले रेसिडेंट्स ने प्रोटेस्ट किया और स्ट्रक्चर को तुडवा दिया है। इसके साथ ही वहाँ पर सी कोर्ट, स्टार कोर्ट, मून कोर्ट, अर्थ कोर्ट, क्रेसेंट कोर्ट कास्तेलिने CASTELINE कोर्ट के रेसिडेंट्स भी मौजूद है। इस मौके पर विजय सिंह, त्रिलोचन सिंह, छाया यादव, देवेंद्र भाटी, डाक्टर रूपेश वर्मा, नरवीर सिरोही, अनन्या शर्मा, करनाल शर्मा, एमसी शर्मा, एके शर्मा, विशाल समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags: #greaternoida #authority