-अंतिम समय में प्राधिकरण की योजना में लोगों ने दिखाई रूच‍ि
-27 दिसंबर को निकलेगा योजना का ड्रा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यमुना प्राधिकरण की आवासीय प्‍लाट योजना में 73 हजार लोगों ने लाखों रुपये का दांव लगाया है। आवेदन करने वालों में देश के हर हिस्‍से के लोग शामिल हैं। शनिवार यानी 30 नवंबर को योजना में आवेदन की अंतिम तिथि है। संभावना जताई जा रही है अंतिम दिन रात तक आवेदन करने वालों की संख्‍या में इजाफा हो सकता है। आवेदन की तिथि‍ बढ़ाने का निर्णय प्राधिकरण के अधिकारियों ने अभी तक नहीं लिया है। ऐसे में अब प्राधिकरण के द्वारा पूर्व निर्धारित तिथि यानी 27 दिसंबर को ही योजना का ड्रा निकाला जाएगा।

अंतिम समय में दिखाई रुचि
प्राधिकरण ने इस बार 451 प्‍लाट की योजना निकाली है। योजना सेक्‍टर 24 ए में निकाली गई है। योजना में 120, 162, 200, 250 व 260 मीटर के प्‍लाट हैं। योजना के शुरू में आवेदन करने में लोगों ने रुचि नहीं दिखाई थी लेकिन बाद में लोगों ने आवेदन करना शुरू कर दिया। उम्‍मीद जताई जा रही है कि अंतिम समय तक योजना में आवेदन करने वालों की एक लाख तक पहुंच सकती है।

200 मीटर के प्‍लाट में अधिक रुचि
योजना में सबसे अधिक लोगों ने 200 मीटर के प्‍लाट में रुचि दिखाई है। 120 मीटर के प्‍लाट के लिए 15153, 162 मीटर के प्‍लाट के लिए 23769, 200 मीटर के प्‍लाट के लिए 32267, 250 मीटर प्‍लाट के लिए 1227 व 260 मीटर प्‍लाट के लिए 883 लोगों ने आवेदन किया है। योजना में अब तक 73299 लोग आवेदन कर चुके हैं।