द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सम्मति वेलबीइंग सेंटर, ग्रेटर नोएडा ने नेशनल कैंपेन ऑन ओबेसिटी- लूज़िंग वेट नैचुरली, अनाउंस करने के लिए एक प्रेस मीट ऑर्गनाइज़ की। सेंटर के डायरेक्टर डॉ. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मोटापा कम करने के लिए 75 कैंप का विशेष आयोजन किया जाएगा। कैंपेन भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की इस साल के लिए अनाउंस की गई नेचुरोपैथी डे की थीम के हिसाब से है।
सम्मति वेलबीइंग सेंटर ने नोडल एजेंसी के तौर पर ग्रेटर नोएडा में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सोशल ऑर्गनाइज़ेशन और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के सपोर्ट से एक मज़बूत कैंपेन चलाने का वादा किया है। जिसके तहत ग्रेटर नोएडा और आस-पास के इलाकों में 75 फ्री ओबेसिटी कैंप ऑर्गनाइज़ करेंगे। राजेश कुमार सिंह ने मॉडर्न लाइफस्टाइल की वजह से मोटापे की ग्लोबल महामारी पर ज़ोर दिया। बताया कि अकेले भारत में 135 मिलियन लोग मोटापे से परेशान हैं।
बीमारी का यह है कारण
उन्होंने बताया कि मोटापा, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और फैटी लिवर जैसी आम मेटाबोलिक दिक्कतों की जड़ है। मॉर्बिड ओबेसिटी हार्ट डिज़ीज़, स्ट्रोक, किडनी फेलियर और कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ा देता है। मोटापे को लाइफस्टाइल और खाने-पीने में सुधार कर रोका जा सकता है। नेचुरोपैथी लाइफस्टाइल मोटापे और मेटाबोलिक सिंड्रोम मैनेजमेंट में सबसे आगे आ गई है। बताया कि वेलबीइंग सेंटर ग्रेटर नोएडा में कई तरह के मेटाबोलिक डिसऑर्डर, क्रोनिक इंफ्लेमेटरी डिसऑर्डर, पाचन की शिकायतों और ऑटोइम्यून डिसऑर्डर का इलाज करता है।
बताया कि 18 नवंबर को नेशनल नेचुरोपैथी डे के तौर पर मनाया जाता है। इस साल, आयुष मंत्रालय ने नेशनल कैंपेन ऑन ओबेसिटी-लूज़िंग वेट नैचुरली’ घोषित किया है।
सम्मति वेलबीइंग सेंटर ग्रेटर नोएडा को ओबेसिटी फ्री बनाने के लिए इस कैंपेन में शामिल हो रहा है और कैंपेन को सफल बनाने के लिए सोशल ऑर्गनाइज़ेशन, RWA और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन से मदद मांगी है।
