-सरकारी भर्तियों मे क्षेत्र के युवाओं का चयन शुभ संकेत
-युवाओं के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू करने की तैयारी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सामाजिक संघठन संकल्प संस्था के द्वारा दुजाना गांव के दादी सती मंदरि पर उत्तर प्रदेश पुलिस की 60 हजार आरक्षी भर्ती मे चयनित युवाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर यूपी पुलिस में चयनित 25 गांव के 80 युवाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्य्क्षता प्रेम सिंह सूबेदार व मंच संचालन अरविंद प्रधान व राजेश नागर ने किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख बिसरख के प्रतिनिधि श्यामेन्द्र ओमपाल प्रधान व कोतवाली बादलपुर के थानाध्यक्ष अमित कुमार भड़ाना मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।
स्कॉलरशिप की होगी शुरुआत
इस अवसर पर संस्था के प्रवक्ता नरेश खारी ने बताया कि संस्था जल्द ही कक्षा 9 से 12 तक के मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। श्यामेन्द्र प्रधान ने कहा कि अगर युवा अपना लक्ष्य निर्धारित कर सही दिशा मे मेहनत करें तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है। कोतवाली बादलपुर के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमित कुमार ने सभी युवाओं को प्रशिक्षण के बारे मे जानकारी दी। कार्यक्रम को मास्टर भूपेन्द्र नागर,नरेंद्र नंबरदार,वीरेंद्र प्रधान व धीर सिंह राणा ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर मोनू प्रधान, आदेश नागर, डाक्टर देवेंद्र ,मनोज नागर, संदीप भड़ाना, योगेश राणा, नगेन्द्र नग्गी,रितिक नागर, नरेंद्र नंबरदार, राजेन्द्र सिंह,अनिल प्रधान,वीरेंद्र प्रधान,धीर सिंह राणा,बबलू प्रधान,वीर सिंह सूबेदार, सुखवीर, यशवीर भगत, संजय,अर्पित नागर,राजेश नागर,अनिल आर्य,चमन नागर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
