द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में एक नामचीन चिकित्सक से करोड़ों रुपये की ठगी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। रोहिणी, दिल्ली के सेक्टर-15 स्थित ए-ब्लॉक निवासी डॉ. गिरीश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने का झांसा देकर उनसे 85 लाख रुपये ठग लिए गए।

सेक्टर 63 में है कार्यालय
पीड़ित डॉ. गुप्ता ने बताया कि उनका नोएडा के सेक्टर-63 में एक ऑफिस है। वर्ष 2022 में उनकी मुलाकात मेरठ निवासी पंकज गोयल के माध्यम से एक व्यक्ति राहुल मित्तल से हुई थी। पंकज ने भरोसा दिलाया था कि राहुल के मेडिकल कॉलेजों के प्रबंधकों और राजनीतिक प्रभावशाली लोगों से संबंध हैं और वह उनकी बेटी का दाखिला एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में करवा सकता है। डॉ. गुप्ता का कहना है कि राहुल की बातों और पंकज की सिफारिश के चलते उन्होंने बेटी के दाखिले के नाम पर राहुल को 85 लाख रुपये नकद दे दिए। यह रकम पंकज की मौजूदगी में दी गई थी, और उन्होंने पंकज को इस लेन-देन का गवाह भी बनाया है।

धोखाधड़ी के बाद धमकियां भी मिलने लगीं
डॉ. गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि जब उन्होंने राहुल मित्तल से रकम वापसी और दाखिले की स्थिति पर सवाल किए, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस पूरी घटना से मानसिक रूप से परेशान होकर उन्होंने पुलिस आयुक्त से शिकायत की, जिसके आधार पर नोएडा सेक्टर-63 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने की जांच शुरू
नोएडा पुलिस के अनुसार, संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। आरोपितों के बैंक खातों, कॉल रिकॉर्ड्स और लेन-देन से जुड़े अन्य दस्तावेजों की भी छानबीन की जा रही है। साथ ही पीड़ित से जुड़े साक्ष्यों और गवाह पंकज गोयल के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।

बढ़ते हैं ऐसे मामले
यह घटना न केवल मेडिकल दाखिले की प्रक्रिया में मौजूद असंगठित दलालों और फर्जीवाड़े की ओर इशारा करती है, बल्कि यह भी बताती है कि कैसे भोले-भाले अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य के नाम पर ठग लिया जाता है।