द न्यूज़ गली, नोएडा : गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस के 9 थाना प्रभारी का तबादला किया गया है। आज ही इस संबंध में आदेश जारी किया गया है जारी आदेश में बताया गया है कि दादरी के थाना प्रभारी रहे अरविंद कुमार को थाना प्रभारी सेक्टर 20 बनाया गया है। सेक्टर 20 से डीपी शुक्ला को थाना प्रभारी सेक्टर 39, आईटी सेल से अमित तोमर को थाना प्रभारी सेक्टर 58, सेक्टर 63 से अवधेश प्रताप सिंह को कार्यवाहक थाना प्रभारी फेस 2 बनाया गया है। इसके अलावा नोएडा सेक्टर 58 थाना प्रभारी रहे अमित कुमार को सेक्टर 63 का थाना प्रभारी बनाया गया है। सेक्टर 39 से जितेंद्र कुमार सिंह को थाना प्रभारी दादरी बनाया गया है। वेलफेयर शाखा में तैनात श्याम बाबू शुक्ला को थाना प्रभारी रबूपुरा नियुक्त किया गया है। फेज टू के थाना प्रभारी रहे विंध्याचल तिवारी को प्रभारी थाना AHTU भेजा गया है। इसके अलावा AHTU में तैनात रहे इंस्पेक्टर नीरज मिश्रा को SOG प्रभारी नियुक्त किया गया है।

