द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय IEEE अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कॉग्निटिव कंप्यूटिंग इन इंजीनियरिंग, कम्युनिकेशंस, साइंसेज एंड बायोमेडिकल हेल्थ इन्फॉर्मेटिक्स (IC3ECSBHI-2025) का आयोजन हुआ। सम्मेलन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में तथा कुलसचिव डाक्‍टर विश्वास त्रिपाठी के सहसंरक्षण में आयोजित किया जा रहा है। कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा यह सम्मेलन IC3ECSBHI-2025 ऐतिहासिक महत्व रखता है, जो शोध के क्षेत्र में मानक तैयार करेगा और उत्तर प्रदेश क्षेत्र में आईईईई के प्रति जागरूकता और नेटवर्किंग को बढ़ावा मिलेगा। सम्मेलन में समकालीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी की प्रगति पर चर्चा की जायेगी।

300 से अधिक लोग लेंगे हिस्‍सा
यह सम्मेलन कॉग्निटिव कंप्यूटिंग के एकीकृत समाधानों के माध्यम से इंजीनियरिंग, कम्युनिकेशंस, विज्ञान और स्वास्थ्य देखभाल के जटिल मुद्दों के समाधान पर केंद्रित है। इसमें प्रमुख वक्ता, सत्र अध्यक्ष, ट्रैक अध्यक्ष, अमेरिका, वियतनाम और अन्य देशों के अंतरराष्ट्रीय मेहमानों सहित 300 से अधिक लेखक, प्रतिनिधि, समीक्षक और प्रस्तुतकर्ता विश्वभर से भाग ले रहे हैं । अगले दो दिनों तक तकनीकी जगत की बेहत महत्त्वपूर्ण विषयों को शोध के माध्यम से 12 कॉन्फ्रेंस ट्रैक और 34 विशेष सत्र ट्रैक के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों जैसे कि कॉग्निटिव कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML), इंजीनियरिंग नवाचार और स्वास्थ्य देखभाल प्रगति पर विचार किया जायेगा तथा शोध पत्र प्रस्तुत किया जायेगा।