द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वीवो कंपनी खेरलीभाव में अवैध रूप से रह रहे तीन विदेशी नागरिकों को पुलिस ने धर दबोचा है। तीनों नामी कंपनी की आड़ में अवैध रूप से ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे। यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर की गई है।
इनकी हुई धरपकड़
पुलिस ने जू जिंगबो, चेन चाओ, पेंग शाओ को धर दबोचा है। तीनों चीन के रहने वाले है। वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद आरोपी अवैध रूप से ग्रेटर नोएडा स्थि वीवो कंपनी में रह रहे थे।
दूतावास को दी गई सूचना
पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ने के साथ ही उनके संबंध में सूचना दूतावास दिल्ली को दी गई है।
